Hindi Newsकरियर न्यूज़Free Entrepreneurship Course starts for DU SOL Students

डीयू एसओएल छात्रों के लिए मुफ्त में उद्यमिता कोर्स शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के छात्र अब मुफ्त में उद्यमिता के गुर सीख सकेंगे। संस्थान उनके लिए तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है जिसमें छात्रों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSun, 23 Jan 2022 11:17 PM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के छात्र अब मुफ्त में उद्यमिता के गुर सीख सकेंगे। संस्थान उनके लिए तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है जिसमें छात्रों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में एसओएल में लगभग 6 लाख छात्रों का नामांकन है।

यह 15 माड्यूल का पेपर है। एक घंटे की इसकी कक्षा होगी। एसओएल के कार्यवाहक विशेष कार्य अधिकारी प्रो.उमाशंकर पांडेय ने बताया कि यह कोर्स छात्रों को उनके रुचि के रोजगार खोलने और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लेना है इसकी जानकारी भी प्रदान करेगा। कई बार छात्र स्टार्टअप खोलना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता है कि उनको धन कहां से मिलेगा।

सरकारी मुद्रा योजना या अन्य योजनाओं की जानकारी उनको नहीं होती है। यह कोर्स ऐसे छात्रों के लिए काफी लाभकारी है। यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है। एसओएल के छात्रों के अलावा डीयू से जुड़े छात्र भी इसमें प्रवेश ले सकते हैं। इसका कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें