Hindi Newsकरियर न्यूज़Fraud: Thugs asked for money to get pass in nurse exam of BTSC

जालसाजी : BTSC की नर्स परीक्षा पास कराने के लिए ठगों ने मांगे पैसे

राजधानी पटना में बेरोजगारों से ठगी करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा है, जहां नर्स की बहाली की परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ठगों द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कर...

Alakha Ram Singh नागेंद्र पंकज, पटनाThu, 18 June 2020 10:23 AM
share Share

राजधानी पटना में बेरोजगारों से ठगी करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा है, जहां नर्स की बहाली की परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ठगों द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कर पास कराने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की शिकायत पर आयोग के अवर सचिव की ओर से आवेदन देकर सचिवालय थाने में अज्ञात के खिलाफ बुधवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। साथ ही अभ्यर्थियों को ऐसे ठगों के झांसे में न आकर सावधान रहने की भी अपील की गई है।

 

फोन पर ठगों ने की सौदेबाजी: बताया गया है कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने कुछ माह पूर्व ग्रेड ए के पद पर नर्स की परीक्षा कराई थी, जिसका रिजल्ट अब तक घोषित नहीं किया गया है। रिजल्ट प्रकाशित करने की प्रक्रिया विभाग में चल रही है। ऐसे में रिजल्ट आने से पूर्व परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ठग फोन करने लगे हैं। ठगों ने कई अभ्यर्थियों को फोन कर परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर मोटी रकम मांगी। शक होने पर अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत विभाग में की तो ठगी करने की कोशिश का यह मामला उजागर हुआ।

 

राजधानी में बड़े ठग गिरोहों से जुड़े हैं जालसाजी के तार
बेरोजगारों से पैसे लेकर परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने की कोशिश का यह पहला मामला नहीं है। हाल के दिनों में ऐसे कई विभागों में मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें जांच के नाम पर पुलिस सिर्फ लकीर पीटने तक ही सीमित है।

 

एक सप्ताह पूर्व सबसे पहले बिहार विधान सभा में ग्रुप डी के 80 पदों पर हुई परीक्षा का फर्जी रिजल्ट चस्पा कर ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से ठगी करने की कोशिश की गई। इस मामले में पहला केस सचिवालय थाने में दर्ज कराया गया। इस मामले की जांच शुरू होते ही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के नाम फर्जी बेबसाइट बनाकर जेई के पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन अपलोड कर बेरोजगारों से ठगी करने की कोशिश की गई। इस मामले में भी विभाग की ओर से केस दर्ज कराया गया। इंजीनियरिंग के पदों पर भी फर्जीवाड़ा करने का मामला उजागर हुआ तो इस मामले में सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इनकी जांच चल ही रही थी कि नर्स की बहाली के लिए अभ्यर्थियों से पैसे मांगने का मामला उजागर हो गया।

 

अभ्यर्थियों का डाटा ठगों के हाथ कैसे लगा सवाल उठता है कि ठगों के हाथ अभ्यर्थियों का डाटा कैसे हाथ लगा। ठगों के पास परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर तक मौजूद हैं, जबकि अभ्यर्थियों के आवेदन विभाग की गोपनीय शाखा में ही मौजूद होने चाहिए। अभ्यर्थियों को आशंका है कि परीक्षा संबंधी डाटा लीक करने में किसी ने अहम भूमिका निभाई होगी। इसमें विभाग के कुछ कारिंदों की भी भूमिका हो सकती है। पूरे मामले की गहनता से जांच करने पर ही इसकी कलई खुलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें