Hindi Newsकरियर न्यूज़Formation of high level committee on examinations of universities: Minister of Rajasthan

विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर उच्च स्तरीय समिति का गठन: राजस्थान के मंत्री

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के सत्र 2020-21 की स्थगित परीक्षाओं के आयोजन और आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-2022 को समय पर प्रारंभ करने के संबंध में...

Saumya Tiwari एजेंसी, जयपुरThu, 27 May 2021 07:02 AM
share Share

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के सत्र 2020-21 की स्थगित परीक्षाओं के आयोजन और आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-2022 को समय पर प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि समिति के संयोजक एवं सदस्य आपस में दूरभाष, वाट्सएप, वीडियो कॉन्फ्रेंस जैसे माध्यम से विचार-विमर्श कर अपनी रिपोर्ट 15 दिन में राज्य सरकार को प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पाने के कारण आगामी शैक्षणिक सत्र भी प्रभावित होने की आशंका है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवस्वरूप करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह समिति कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों, परीक्षाओं के आयोजन, शैक्षणिक सत्र आदि के संदर्भ में समय-समय पर जारी निर्देशों एवं अन्य सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर सुझाव प्रस्तुत करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें