Forest Guard Recruitment Exam: वन रक्षक भर्ती परीक्षा में पांच नकलची गिरफ्तार
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा पूर्वांचल के सभी जिलों में रविवार को आयोजित की गई थी। जौनपुर में 36और मिर्जापुर में 17 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।
उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा में नकल करती महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ गए परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के इस्तेमाल से नकल कर रहे थे। तीन परीक्षार्थी प्रयागराज व एक वाराणसी का है। वहीं मुरादाबाद में एक सॉल्वर भी पकड़ा गया।
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा पूर्वांचल के सभी जिलों में रविवार को आयोजित की गई थी। जौनपुर में 36और मिर्जापुर में 17 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने बताया कि टीडी कालेज से परीक्षार्थी राजू यादव, प्रसाद इंस्टीट्यूट से कमला पटेल और राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज से कौशल यादव को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के इस्तेमाल से नकल करते हुए पकड़ा गया है। राजस्थान इंटर कॉलेज से अनिल यादव, वाराणसी को ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते पकड़ा गया है।
सॉल्वर भी दबोचा
आरएन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी की जगह उसका चचेरा भाई परीक्षा दे रहा था। आरोपी अभिषेक के पास से सिविल लाइंस पुलिस ने तीन आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।