Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़follow these quotes of Acharya Chanakya Niti shastra to growth in your career

Chanakya Niti: करियर में चाहते हैं ग्रोथ तो जान लें आचार्य चाणक्य के ये कोट्स

Chanakya Niti Sastras For Professional Life: अगर आप प्रोफेशनल लाइफ को सही से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं और इसमें ग्रोथ करना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। आचार्य चाणक्य नी

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 04:19 PM
share Share

Chanakya Niti Sastras For Professional Life: अगर आप प्रोफेशनल लाइफ को सही से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं और इसमें ग्रोथ करना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। आचार्य चाणक्य नीति-शास्त्र के सबसे बड़े विद्वानों में से एक माने जाते हैं। उनकी नीति-शास्‍त्र आज भी लोगों की सफल होने के लिए मोटिवेट कर रही है। आइए जानते हैं चाणक्य के उन कोट्स के बारे में जिन्हें प्रोफेशनल लाइफ के दौरान फॉलो करियर को आगे बढ़ाया जा सकता है।

"यदि आप ज्ञान की तलाश कर रहे हैं, तो आराम पाने की उम्मीद छोड़ दें।"

अपने आप में अगर आप सफल होना चाहते हैं को ये जान लें, करियर में ग्रोथ होना एक मुश्किल प्रक्रिया है और इसलिए इस दौरान सीखते रहिए और आराम के बारे में सोचना बंद कर दीजिए।

"दूसरों के सामने अपने प्लान के बारे में बात न करें क्योंकि दूसरे आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे।"

आज हम सब ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहां कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है। यहां आइडिया की कमी नहीं है। लोग दूसरों के आइडिया सुनते ही उसे अपना बताकर काम करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अपने मन की बात दूसरों के सामने करने से बचना चाहिए।

"जो लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं वे विनाश के नजदीक होते हैं।"

आचार्य चाणक्य के अनुसार भाषा पर संयम होना सबसे महत्वपूर्ण है। कोई भी अपने आप को नेगेटिव एनर्जी से घेरना पसंद नहीं करता है, खासकर कार्यस्थल पर। ऐसे में मुंहफट न बनें और ऐसे शब्द न बोलें जिन्हें आप कभी वापस नहीं ले सकते। ऑफिस या मीटिंग में प्रोफेशनल भाषा का ही इस्तेमाल करें।

"जो चुनौतियों का सामना करने के लिए योजना बनाते हैं और खुद को तैयार करते हैं, उनके लिए सफल होने की सबसे अधिक संभावना होती है।"

अगर काम किसी काम में सफल होना चाहते हैं तो पहले अपना मन बना लीजिए और सोचिए कि ये काम आपको करना है और उस काम से संबंधित  योजना बनाईए, ताकि आप आसानी से अपना लक्ष्य हासिल कर सके।

"जब बात कुछ सीखने या व्यापार करने की आती है तो आपको बेशर्म होना चाहिए।"

जब प्रोफेशनली हमें हमारी गलती पर सीनियर्स कुछ कह देते हैं तो हम उस बात को अपने अहंकार (EGO) पर ले लेते हैं। ऐसे में अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो सीखने या व्यापार करने मोटी चमड़ी की जरूरत है। गलतियां करें, सीखें और आगे बढ़ें यही सफलता की कुंजी है।

"व्यक्ति को अपने जीवन का सदुपयोग करना चाहिए। यह छोटा है और जवानी और भी छोटी है।

जीवन को पूरी तरह से जीने के लिए है। जवानी का वो समय होता है, जब कोई व्यक्ति सबसे तेजी से बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकता है। अपनी जवानी के समय का सही इस्तेमाल करियर को बढ़ाने और नई चीजों को सीखने में करना चाहिए।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें