MBBS : भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने की परीक्षा FMGE का रिजल्ट जारी, 78 फीसदी फेल, जानें कब कितने पास
FMGE Result : एनबीई ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी natboard.edu.in पर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। 78 फीसदी फेल हो गए हैं।
FMGE Result : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी natboard.edu.in पर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। दिसंबर सत्र की एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को कराया गया था। एफएमजीई परीक्षा में कुल 38535 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 30046 अभ्यर्थी फेल हो गए। 1386 अभ्यर्थी एग्जाम देने नहीं आए। करीब 22 फीसदी पास हुए और करीब 78 फीसदी फेल हो गए। 15 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं। छात्र 13 फरवरी से एफएमजीई दिसंबर 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार का रिजल्ट पिछले जून सत्र के मुकाबले (करीब 10 फीसदी) काफी अच्छा रहा है। कुल 300 अंकों के इस एग्जाम में क्वालिफाई करने के लिए 50 फीसदी मार्क्स हासिल करने होते हैं।
एफएमजीई दिसंबर 2023 पास करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट कब से मिलेगा, इसकी तारीखों का ऐलान एनबीईएमएस द्वारा बाद में किया जाएगा। एनबीईएमएस ने कहा, “जिन उम्मीदवारों की फेस आईडी वेरिफिकेशन के तहत है, अदालती मामले हैं और जिन उम्मीदवारों की सिक्योरिटी की मंजूरी का इंतजार है, उनके परिणाम रोके गए हैं।”
आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है। बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20 से 25 फीसदी ही रहता है।
कब कितना रहा रिजल्ट
दिसंबर 2023- करीब 22 फीसदी
जून 2023- 10.22 फीसदी
दिसंबर 2022- 30.83 फीसदी
जून 2022- 10.61 फीसदी
दिसंबर 2021 - 23.91 फीसदी
जून 2021- 23.73 फीसदी
दिसंबर 2020- 21.25 फीसदी
जून 2020- 11.62 फीसदी
एफएमजीई परीक्षा खत्म करने की योजना
भारत सरकार का प्लान एफएमजीई परीक्षा और नीट पीजी प्रवेश परीक्षा को खत्म कर नेक्स्ट ( National Exit Test - NExT ) परीक्षा शुरू करने का है। फिलहाल एनएमसी द्वारा बीते माह जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।