Hindi Newsकरियर न्यूज़FMGE Result 2023 : MBBS from abroad nbe fmge result declared pdf doctor license exam india

MBBS : भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने की परीक्षा FMGE का रिजल्ट जारी, ज्यादातर छात्र फेल

FMGE Result: एफएमजीई में 24,250 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 21,180 अभ्यर्थी फेल हो गए। 495 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 116 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं। 31 अगस्त से स्कोरकार्ड मिलेगा। 

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Aug 2023 08:30 AM
share Share

FMGE Result 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी natboard.edu.in पर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। जून सत्र की एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2023 को कराया गया था। एफएमजीई परीक्षा में कुल 24,250 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 21,180 अभ्यर्थी फेल हो गए।  सिर्फ 2474 विद्यार्थी (10.20 फीसदी) ही पास हो पाए हैं। 495 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 116 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं। छात्र 31 अगस्त से एफएमजीई जून 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार का रिजल्ट पिछले दिसंबर 2022 के सत्र से करीब 20 फीसदी कम रहा है। दिसंबर 2022 के सत्र में करीब 31 फीसदी रिजल्ट रहा था। कुल 300 अंकों के इस एग्जाम में क्वालिफाई करने के लिए 50 फीसदी मार्क्स हासिल करने होते हैं। 

एफएमजीई जून 2023 पास करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट कब से मिलेगा, इसकी तारीखों का ऐलान एनबीईएमएस द्वारा बाद में किया जाएगा। एनबीईएमएस ने कहा, “जिन उम्मीदवारों की फेस आईडी वेरिफिकेशन के तहत है, अदालती मामले हैं और जिन उम्मीदवारों की सिक्योरिटी की मंजूरी का इंतजार है, उनके परिणाम रोके गए हैं।”

आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है। बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20 से 25 फीसदी ही रहता है। 

पिछली परीक्षा में कैसा रहा था रिजल्ट
दिसंबर सत्र की एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2023 को कराया गया था। इसमें 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल थे जबकि 9000 से ज्यादा पास थे। रिजल्ट करीब 31 फीसदी ही रहा था। 

कब कितना रहा रिजल्ट
जून 2023- 10.22 फीसदी
दिसंबर 2022- 30.83 फीसदी
जून 2022- 10.61 फीसदी
दिसंबर 2021 - 23.91 फीसदी
जून 2021- 23.73 फीसदी
दिसंबर 2020- 21.25 फीसदी
जून 2020- 11.62 फीसदी

खत्म होगी एफएमजीई परीक्षा
भारत सरकार का प्लान एफएमजीई परीक्षा और नीट पीजी प्रवेश परीक्षा को खत्म कर नेक्स्ट ( National Exit Test - NExT ) परीक्षा शुरू करने का है। 2025 में नेक्स्ट परीक्षा हो सकती है। नेक्स्ट शुरू होने के बाद भारत के एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी। यानी नीट पीजी ( NEET PG ) की जरूरत नहीं रहेगी। नीट पीजी को खत्म कर दिया जाएगा। एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) आरंभ करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। इस प्रकार कुल तीन परीक्षाएं नेक्स्ट में समाहित हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें