Hindi Newsकरियर न्यूज़FMGE June 2024 Exam postponed to July 6 check NBE revised calendar after mbbs neet pg date

NBE Calendar : एनबीई ने स्थगित की FMGE जून परीक्षा, जारी किया संशोधित कैलेंडर, देखें नई तिथियां

FMGE June 2024 : एनबीईएमएस ने नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिशन जून परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब एफएमजीई एग्जाम 6 जुलाई को होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 10:53 AM
share Share

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिशन (एफएमजीई 2024) जून परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले  एफएमजीई परीक्षा 30 जून को होने वाली थी लेकिन अब यह 6 जुलाई को होगी। एफएमजीई परीक्षा के जरिए विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टरी करने का लाइसेंस मिलता है। वहीं नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होगी। नीट पीजी से देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

देखें नया परीक्षा कैलेंडर
एफएमजीई परीक्षा जून सत्र - 6 जुलाई। 
एनबीईएमएस डिप्लोमा प्रैक्टिकल एग्जाम - जून 2024- अप्रैल मई 2024
नीट पीजी 2024- 23 जून 
जीपैट (GPAT) 2024 - 8 जून
एफएनबी एग्जिट एग्जाम - अप्रैल मई 2024
डीएनबी फाइनल थ्योरी एग्जाम अप्रैल - 24, 25, 26, 27 अप्रैल
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा टेस्ट - 9 जून 
एमबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल एग्जाम जून - 13, 14, 15 जून
डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन अक्टूबर 2024- 5 व 6 अक्टूबर 

एनबीई ने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (नीट एमडीएस) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम 3 अप्रैल को nbe.edu.in पर घोषित किए। परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की गई थी। नीट एमडीएस कट-ऑफ 2024 के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 960 में से 263 निर्धारित किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें