FMGE : रजिस्ट्रेशन शुरू, विदेश से MBBS करने वालों के लिए 10 साल के भीतर यह परीक्षा देना जरूरी
FMGE : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2023 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 13 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
FMGE December 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2023 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार जो एनबीईएमएस एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 13 दिसंबर तक किया जा सकेगा। आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है। बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20 से 25 फीसदी ही रहता है।
अहम तिथियां
- फॉर्म में करेक्शन 15 से 18 दिसंबर तक किया जा सकेगा। फाइनल करेक्शन विंडो 29 दिसंबर, 2023 से 1 जनवरी, 2024 तक खुलेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी फोटो को सुधार सकते हैं। अपलोड डॉक्यूमेंट्स में त्रुटि सुधार 05 से 08 जनवरी 2024 के बीच किया जा सकेगा।
- परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड व रिजल्ट
एफएमजीई परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जनवरी 2024 से उपलब्ध होगा। रिजल्ट 20 फरवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।
फीस
सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 7080 रुपये तय किया गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए 10 साल के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट देना जरूरी
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने यह साफ किया है कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा उनके कोर्स होने के 10 साल के भीतर देना अनिवार्य है। विदेश से अगर किसी ने एमबीबीएस किया है और वह भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस चाहता है तो उसे अपनी एमबीबीएस डिग्री पूरे होने के बाद 10 सालों के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा में बैठना ही होगा। दरअसल एनएमसी को इस संबंध में स्टेट मेडिकल काउंसिल, हितधारकों, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स खासतौर पर यूक्रेन व फिलीपींस से मेडिकल डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों की ओर से काफी शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में एनएमसी से स्पष्टीकरण जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।