Hindi Newsकरियर न्यूज़FMGE Admit Card 2024: for abroad mbbs candidates FMGE December admit cards today on natboard edu in

FMGE Admit Card 2024: आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, चौंकाता है पिछली परीक्षाओं का पास प्रतिशत

FMGE Admit Card : एनबीई आज एफएमजीई दिसंबर 2023 सत्र परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षार्थी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

FMGE Admit Card : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) आज एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2023 सत्र परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षार्थी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है। बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 15 से 25 फीसदी ही रहता है। एफएमजीई परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी। रिजल्ट 20 फरवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।

परीक्षा में एक पेपर होता है जिसमें 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। पेपर एक ही दिन में दो भागों में दिया जाएगा और प्रत्येक भाग में 150 प्रश्न होंगे, जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा।

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने कहा है कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा उनके कोर्स होने के 10 साल के भीतर देना अनिवार्य है। विदेश से अगर किसी ने एमबीबीएस किया है और वह भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस चाहता है तो उसे अपनी एमबीबीएस डिग्री पूरे होने के बाद 10 सालों के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा में बैठना ही होगा। 

एफएमजीई परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। एफएमजीई जून सत्र की परीक्षा में कुल 24,250 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 21,180 अभ्यर्थी फेल हो गए।  सिर्फ 2474 विद्यार्थी (10.20 फीसदी) ही पास हो पाए हैं। 

कब कितना रहा रिजल्ट
जून 2023- 10.22 फीसदी
दिसंबर 2022- 30.83 फीसदी
जून 2022- 10.61 फीसदी
दिसंबर 2021 - 23.91 फीसदी
जून 2021- 23.73 फीसदी
दिसंबर 2020- 21.25 फीसदी
जून 2020- 11.62 फीसदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें