Final Year Exams: आगरा यूनिवर्सिटी में 11 सितंबर से शुरू होगी अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की परीक्षा
Final Year Exams 2020: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRAU) अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 11 सिंतबर से कराएगा। विवि ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य परीक्षा में शामिल होने...
Final Year Exams 2020: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRAU) अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 11 सिंतबर से कराएगा। विवि ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग एक लाख छात्रों की परीक्षा करायी जानी है। इसके साथ ही विवि सेमेस्टर पाठ्यक्रम के उन छात्रों की परीक्षा भी कराएगा, जो अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे। विवि की परीक्षा की तिथि पर अंतिम मुहर मंगलवार को लगा देगा।
बता दें कि विवि की परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार होनी है। बैठक बृहस्पति भवन में आयोजित की जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार, परीक्षा समिति में विषय रखकर परीक्षा तिथि और परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा कराने के लिए केंद्रों की व्यवस्था का पुनः परीक्षण करना होगा। कक्ष के आकार प्रकार के अनुसार विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों का सेनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। पूर्व में हुई परीक्षा समिति के अनुसार विवि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा सिर्फ दो घंटे की कराएगा। साथ ही छात्रों को ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।