Hindi Newsकरियर न्यूज़Fill UPSSSC PET OMR sheet with black or blue ball pen otherwise it will not check

काले या नीले बॉल पेन से सही तरह भरें UPSSSC PET की OMR शीट, वरना नहीं होगी चेक

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी शनिवार और रविवार को प्रयागराज जिले के 64 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में सुबह दस से 12 और शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 15 Oct 2022 07:54 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार और रविवार को प्रयागराज जिले के 64 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में सुबह दस से 12 और शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा में प्रत्येक पाली में 30240 परीक्षार्थी शामिल होंगे, यानि प्रत्येक दिन 60480 और कुल 1,20,960 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आयोग ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि ओएमआर शीट सावधानीपूर्वक भरें अन्यथा उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थी अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या, परीक्षा केंद्र कोड (पांच अंकों का), प्रश्नपुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि व पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काली या नीली बाल प्वाइंट पेन से भरें। गलत प्रविष्टि भरने पर ओएमआर का मूल्यांकन न होने या अभ्यर्थन निरस्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। परीक्षा के बाद आयोग इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा। पूर्व में टीईटी समेत अन्य भर्ती एवं अर्हता परीक्षाओं में गलत ओएमआर भरने के कारण हजारों अभ्यर्थियों की कॉपी का मूल्यांकन नहीं हो सका था।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं, क्योंकि गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर एक एसआई दो पुरुष और दो महिला सिपाही की तैनाती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें