Hindi Newsकरियर न्यूज़Fee exemption for the next six months for applying to government posts in Uttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी पदों पर आवेदन के लिए अगले छह माह तक शुल्क से छूट

उत्तराखंड की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से अगले साल 31 मार्च तक कोई नहीं देना होगा। इस संबंध में रविवार को शासनादेश जारी किया गया। कोविड-19 से...

Saumya Tiwari एजेंसी, देहरादूनMon, 4 Oct 2021 07:00 AM
share Share

उत्तराखंड की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से अगले साल 31 मार्च तक कोई नहीं देना होगा। इस संबंध में रविवार को शासनादेश जारी किया गया। कोविड-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 सितंबर को अपने 47 वें जन्मदिवस पर अगले छह महीने सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन देते वक्त लगने वाली शुल्क नहीं लेने की घोषणा की थी। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों के साथ लिए जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें