Hindi Newsकरियर न्यूज़FCI Recruitment 2022: Recruitment for the posts of General Manager in FCI August 16 is the last date of application

FCI Recruitment 2022: एफसीआई में जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, 16 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट

FCI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एफसीआई में जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकली है। पढ़ें डिटेल

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 09:17 AM
share Share

FCI Recruitment 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) री-एंप्लॉयमेंट के आधार पर जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू के सेवानिवृत्त इंजीनियर इस अवसर के लिए पात्र हैं।

सेवानिवृत अधिकारी के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक तक नौकरी को बढ़ाया जा सकता है। पोस्टिंग का स्थान दिल्ली एनसीआर/चेन्नई/मुंबई/कोलकाता/गुवाहाटी होगा।

FCI General Manager: आवेदन की आखिरी तारीख

एफसीआई मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 है।

शैक्षणिक योग्यता-

सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या वे अधिकारी जो पे लेवल 13 पर केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू से सेवानिवृत्त हुए हैं और संबंधित संगठन में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।

आयु सीमा-

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जुलाई 2022 को 61 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया-

शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन-

इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, सेवानिवृत्ति आदेश और अन्य संबंधित दस्तावेजों आदि की सत्यापित प्रतियों के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भारतीय खाद्य निगम, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली -110001 को जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें