Hindi Newsकरियर न्यूज़Father runs furniture shop son topped bseb Bihar Board Inter Exam result commerce stream

पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान, बेटे ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में किया कमाल

बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम में चौथा स्थान स्थान हासिल करने वाले सुधांशु रंजन नवादा केएलएस कॉलेज के छात्र हैं। सुधांशु को 469 अंक यानी 93.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। बुधौल बेलदरिया निवासी अशोक...

Pankaj Vijay नसं निप्र, पटनाWed, 16 March 2022 10:57 PM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम में चौथा स्थान स्थान हासिल करने वाले सुधांशु रंजन नवादा केएलएस कॉलेज के छात्र हैं। सुधांशु को 469 अंक यानी 93.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। बुधौल बेलदरिया निवासी अशोक कुमार के पुत्र सुधांशु के घर में जैसे ही यह सूचना पहुंची, सभी खुशी से झूम उठे। अशोक कुमार कलाली रोड में फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। सुधांशु की माता मीरा देवी गृहिणी हैं, जो बेटे की शानदार सफलता से बेहद खुश हैं। छोटी बहन ने खुशी के मारे सारा घर ही अपने सिर पर उठा लिया है। वह हर तरफ भागी-दौड़ी फिर रही है और आसपास तथा पड़ोस में यह खुशी की खबर सुना रही है। 

शहर के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी करने वाले सुधांशु को घर की माली हालत को देखते हुए बिहार बोर्ड से जुड़ना पड़ा। केएलएस कॉलेज से इंटर कॉमर्स की पढ़ाई पर पूरी तरह से केन्द्रित रहने तथा स्वाध्याय को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताने वाले सुधांशु ने कहा कि सभी प्रश्न बेहतर तरीके से हल किए थे। इसलिए अच्छे रैंक की उम्मीद थी। थोड़ा और बेहतर कर सकता था, इसका मलाल है। 

सुधांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और हिन्दी-अंग्रेजी के शिक्षक पीयूष सर तथा कॉमर्स के शिक्षक अखलाक अहमद को दिया। सुधांशु ने छात्र-छात्राओं को स्वाध्याय पर ध्यान देने की बात कही। वह सरकारी सेवा में जाने की इच्छा रखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें