Hindi Newsकरियर न्यूज़Farmer son Sachin Kumar became Bihar board 10th topper got 10th rank

किसान का बेटा सचिन कुमार बना बिहार बोर्ड का 10वां टॉपर, रंग लाई पिता की मेहनत

बिहार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं, इसी के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी की है। इस साल सचिन कुमार ने 10वां स्थान हासिल किया है, उन्होंने 500 में से 478 मार्क्स हासिल किए। आरलाल हाई स्कूल चानन के

Priyanka Sharma निज संवाददाता, चाननThu, 31 March 2022 07:36 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं, इसी के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी की है। इस साल सचिन कुमार ने 10वां स्थान हासिल किया है, उन्होंने 500 में से 478 मार्क्स हासिल किए।

आरलाल हाई स्कूल चानन के सचिन कुमार ने अपने पिता की मेहनत को साकार किया है। पेशे से किसान किशोर यादव के बेटे सचिन ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में 10वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम रौशन कर दिया है।

सचिन ने बताय, मैंने पढ़ाई के लिए जितना भी समय दिया, उसमें पूरा जान लगा देता था।
पढ़ाई में अतिरिक्त समय देने के साथ ही सेल्फ स्टडी पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने शिक्षक राजकुमार को दिया है और  कहा है कि वह भविष्य में ऐसे ही मेहनत जारी रखेंगे।

सचिन चार भाइयों में सबसे बड़ा है। उनसे छोटे तीन भाई हैं, उनमें बिट्टू, सिंटू, मिथिलेश शामिल हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन उनके पिता ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कमी महसूस होने नहीं दी।

पिता किशोर यादव ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई में अबतक किसी भी तरह की कमी नहीं की है और आगे भी उनके बच्चे जिस भी तरीके से अच्छी पढ़ाई की जिज्ञासा रखेंगे, उन्हें वह पूरा करने की कोशिश करेंगे।

बच्चे पढ़-लिखकर लायक बन जाए, इससे बड़ी खुशी एक अभिभावक के लिए क्या हो सकती है। बच्चे अच्छा करेंगे, तो नाम उनका भी तो रोशन होगा।

सचिन अपने गांव के ही दिव्यांग शिक्षक राजकुमार से ट्यूशन लेता था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां बिंदु देवी और अपने शिक्षक को दिया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें