NTA NEET exam की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है नीट का फर्जी नोटिस, NTA ने किया आगाह
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बयान जारी कर सभी उम्मीदवारों को आगाह किया है कि वे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NTA NEET UG) एग्जाम की तारीख के फर्जी नोटिफिकेशन पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया...
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बयान जारी कर सभी उम्मीदवारों को आगाह किया है कि वे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NTA NEET UG) एग्जाम की तारीख के फर्जी नोटिफिकेशन पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस फर्जी नोटिस की सब्जेक्ट लाइन है -Conduct of National Eligibility Cum Entrance Test (UG) - 2021. इसमें लिखा गया है कि नीट यूजी परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ कर दिया है कि इस तरह का कोई नोटिफिकेशन एजेंसी की ओर से जारी नहीं किया गया है। एनटीए नीट की वेबसाइट पर तारीख को लेकर एक ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें परीक्षा की तारीख 1 अगस्त तय की गई है। यह नोटिफिकेशन 12 मार्च को जारी किया गया था, तब से लेकर अब तक कोई भी अपडेट एनटीए नीट एग्जाम को लेकर जारी नहीं की गई है।
एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों से आवेदन किया है कि इस तरह के किसी नोटिफिकेशन और गलत जानकारी पर भरोसा न करें। इस नोटिस को एनटीए गंभीरता से ले रहा है क्योंकि ये बड़ी संख्या में उम्मीदवारों और उनके पैरेंट्स को गुमराह कर रहा है। इसलिए एनटीए ने सभी उ्ममीदवारों, पैरेंट्स से निवेदन किया है कि इस तरहके फर्जी नोटिफिकेशन पर भरोसा न करें। हमेश सही और जाता अपडेट लेने के लिए एनटीए नीट का आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।