ITI कॉलेज में 57 छात्रों का कराया फर्जी दाखिला, 12 लाख की ठगी में पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार
निजी आईटीआई कालेज में 57 छात्रों का फर्जी दाखिला व परीक्षा कराकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित पूर्व प्रबंधक को पड़री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने प्रत्येक छात्रों से 20 से 25 हजार रुप
निजी आईटीआई कालेज में 57 छात्रों का फर्जी दाखिला व परीक्षा कराकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित पूर्व प्रबंधक को पड़री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने प्रत्येक छात्रों से 20 से 25 हजार रुपये लिए थे।
रविवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के शिष्टा खुर्द गांव निवासी सुधाकर मौर्या ने 14 दिसबंर को आईआईटी के पूर्व प्रबंधक अजीत कुमार सिंह के खिलाफ फर्जी तरीके से आईटीआई कालेज में दाखिला व परीक्षा कराकर शुल्क के रूप में ठगी करने करने की शिकायत की थी। तहरीर मिलने के बाद धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सिटी के नेतृत्व में टीम भी गठित की गई थी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपित पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अजीत कुमार सिंह निजी आईटीआई कालेज में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। जो सत्र 2019 में आईटीआई कालेज से निकाल दिया गया था, लेकिन वह चोरी छुपे संस्था में 57 छात्रों से संपर्क कर फर्जी प्रवेश दिलाया। उसके बाद परीक्षा के लिए छात्रों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हाईकोर्ट प्रयागराज में रिट किया गया। रिट के क्रम में 18 मार्च 2022 को संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) विंध्याचल मंडल की मोहर लगाकर प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा भी करा दिया गया। जबकि अधिकृत संस्था एनसीबीटी/एससीबीसी की ओर से पोर्टल पर किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया था। क्योंकि आईटीआई संस्थान में किसी भी छात्र का नामांकन नहीं किया गया था। अभियुक्त ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से 57 छात्रों का संस्था में फर्जी प्रवेश व परीक्षा कराने के नाम पर प्रत्येक छात्र से करीब 20 से 25 हजार शुल्क के रूप में लिया था। जो कुल लगभग 12 लाख रुपये की धनराशि थी। पुलिस ने आरोपित पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।