UPPSC, SSC,RRB समेत 35 परीक्षाओं में हुए फेल, फिर 2021 में क्लियर किया UPSC CSE एग्जाम, मिलिए आईएएस विजय वर्धन से
जिस तरह कटा हुए पेड़ फिर से पनप सकता है, ठीक उसी तरह असफल होने के बाद व्यक्ति सफल हो सकता है, इसी बात को सही साबित कर दिखाया आईएएस विजय वर्धन ने। विजय वर्धन खुद में एक मिसाल हैं, जिनसे कई ऐसे युवा प्र
जिस तरह कटा हुए पेड़ फिर से पनप सकता है, ठीक उसी तरह असफल होने के बाद व्यक्ति सफल हो सकता है, इसी बात को सही साबित कर दिखाया आईएएस विजय वर्धन ने। विजय वर्धन खुद में एक मिसाल हैं, जिनसे कई ऐसे युवा प्रेरणा ले सकते हैं, जो अपने कई प्रयासोंमें सफल नहीं हो पाते। इन्होंने एसएससी, यूपीपीसीएस, एसएससी सीजीएल, आरबीआई समेत 35 एग्जाम दिए और असफल हुए। लेकिन हिम्मत नहीं हारी। मानों सफलता को कुछ और मंजूर था, नियति ने उनके लिए कुछ अच्छा सोच रखा था। ये प्रेरणादायक कहानी है। आईएएस विजय वर्धन की। विजय वर्धन ने 2021 में यूपीएसससी सिविल सर्विस परीक्षा पास की वेबसाइट News18 के अनुसार, IAS विजय वर्धन हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की।
इन्होंने असफलता को अपनी कमजोरी नहीं, अपनी ताकत बनाया और हार न मानकर आगे बढ़ना जारी रखा। बार-बार फेल होने के बाद भी उनकी हिम्मत नहीं टूटी। विजय वर्धन ने 2014 में पहली बार UPSC परीक्षा दी, प्री तो पास कर लिया लेकिन इस बार मेन्स में इन्हें फिर असफलता हासिल हुई। 2015 में भी यही हुआ , तीसरी बार विजय ने अलग तरह से पढ़ाई की, लेकिन फिर भी क्लियर नहीं कर पाए, 2017 मेंफिर से परीक्षा दी, इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन क्लियर नहीं कर पाए. एक के बाद एक असफलता उनका इंतजार कर रही थी, और विजय भी अड़े हुए थे, आखिरकार 2018 में उन्होंने UPSC में पास कर AIR 104 रैंक हासिल की और 2021 में फिर एग्जाम देकर आईएएस बनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।