8वीं तक के करीब 1.50 लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षाएं आज से
UP Class 2, Class 8 Exam 2023: प्रदेशभर के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं सोमवार से 24 मार्च तक कराई जाएंगी। बेसिक शिक्षा परिष
UP Class 2, Class 8 Exam 2023: प्रदेशभर के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं सोमवार से 24 मार्च तक कराई जाएंगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 26 से 30 मार्च तक उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के साथ परिणाम तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं। बीएसए प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में कक्षा एक से आठ तक के 5.18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्नपत्र स्कूलों को भेजे जा चुके हैं और कॉपियों की धनराशि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के खाते में भेजी जाएगी। परीक्षा के दौरान उड़ाका दलों से निरीक्षण भी कराया जाएगा। 31 मार्च को स्कूलों में परीक्षाफल की घोषणा होगी और बच्चों को प्रगति रिपोर्ट वितरित की जाएगी। कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक, दो से पांच तक की मौखिक व लिखित जबकि छह से आठ तक की परीक्षा लिखित होगी। परीक्षा 50 अंकों की होगी। किसी भी दशा में छात्र-छात्राओं की कक्षोन्नति नहीं रोकी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।