Hindi Newsकरियर न्यूज़Examination conducted in college by ignoring lockdown police seizes exam copies in hamirpur up

लॉकडाउन की अनदेखी कर कॉलेज में कराई गई परीक्षा, पुलिस ने जब्त की कॉपियां

यूपी में हमीरपुर जिले के खेड़ाशिलाजीत गांव में सोमवार को भरत कुमार इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बुलाकर गांव के अलग-अलग घरों में बैठाकर परीक्षा कराने का मामला सामने आया है। परीक्षा की खबर लगते ही...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान संवाद, सरीला (हमीरपुर)Mon, 18 May 2020 07:23 PM
share Share

यूपी में हमीरपुर जिले के खेड़ाशिलाजीत गांव में सोमवार को भरत कुमार इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बुलाकर गांव के अलग-अलग घरों में बैठाकर परीक्षा कराने का मामला सामने आया है। परीक्षा की खबर लगते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए। एसडीएम व सीओ ने फोर्स के साथ गांव में छापा मारा तो परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए मिले। सभी से कॉपियां व प्रश्नपत्र जब्त कर लिए गए। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वह स्कूल के बुलाने पर परीक्षा देने आए थे। वहीं, प्रधानाचार्य आरोपों को निराधार बताया। मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 

बताया गया कि पुलिस बल के साथ एसडीएम जुबैर बेग व सीओ मानिकचंद्र मिश्रा गांव पहुंचे तो अलग-अलग स्थानों पर छात्र-छात्राएं बैठे थे और पेपर हल कर रहे थे। मौके से कापियां पेपर बरामद करने के बाद पूछताछ के लिए विद्यालय के अध्यापक व छात्रों को थाने ले जाया गया है। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा रुपाली, राहुल, नितिन, कक्षा 11 की अनुराधा, नगमा, सपना, नीलम, कक्षा 12 की गुड़िया, राजकुमारी, प्रियंका सहित आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई थी कि कक्षा 9 से 12 तक का हिंदी का पेपर सोमवार को सुबह 7:30 बजे से होना है। उसी सूचना पर विद्यालय आए थे। इसके बाद उन्हें गांव में अलग-अलग स्थानों पर बैठाया गया। परीक्षा शुल्क की भी वसूली की गई। 

 

आरोग्य सेतु एप के प्रचार-प्रसार को बुलाए थे विद्यार्थी : प्रधानाचार्य 
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकरन तिवारी का कहना है कि आरोग्य सेतु एप के डाउनलोड व उसके प्रचार-प्रसार के लिए छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। इसके बाद ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ग्रुप बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को अलग-अलग पांच स्थानों पर बैठाया गया था। इसी बीच, पुलिस ने छापा मार दिया। एसडीएम जुबैर बेग का कहना है कि पुलिस ने मौके से कापियां व पेपर बरामद किए हैं। बच्चे पांच अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं। मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा होने की सूचना पर छापा मारा गया। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें