Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Exam city slip released for recruitment examination for non-teaching posts in NIT MNNIT and other institutions

NIT, MNNIT व अन्य संस्थानों में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी

NIT, MNNIT Recruitment 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने एनआईटी व अन्य संस्थानों में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए होने वाली स्टेज-1 परीक्षा के लिए एडवांस्ड एग्जामिनेशन सिटी अलॉटमेंट स्लिप जार

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 05:48 AM
share Share

NIT, MNNIT Recruitment 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने एनआईटी व अन्य संस्थानों में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए होने वाली स्टेज-1 परीक्षा के लिए एडवांस्ड एग्जामिनेशन सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी कर दी है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आने वाले एनआईटी व अन्य संस्थानों नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट https://scdn.samarth.ac.in/ पर जाकर अपनी एग्जामिनेशन सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईटी सिल्चर में 109 और एनआईटी कालीकट में 240 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसी प्रकार अन्य संस्थानों में भी सैकड़ों पद रिक्त हैं। एनटीए ने 17 अगस्त 2023 को जारी नोटिस के संदर्भ में कहा है कि एजेंसी एमएएनआईटी भोपाल और एमएनएनआईटी इलाहाबाद की रिक्तियों पर भी भर्ती करेगा।

एनटीए ने एनआईटी, एमएनएनआईटी नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा की तिथियां और शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आगे पदवार परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।

क्रमांक----पद नाम----तिथि------समय
1- ऑफिस अटेंडेंट/लैब अटेंडेंट/एमटीएस ---20.09.2023--- प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक
2-  कनिष्ठ सहायक--- 20.09.2023 ---दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
3-  तकनीशियन ---22.09.2023 ---सायं 4:30 बजे से 7.00 बजे तक
4-  वरिष्ठ सहायक ---21.09.2023 ---प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक
5-  आशुलिपिक ---21.09.2023--- दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
6-  वरिष्ठ आशुलिपिक ---22.09.2023--- प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक
7-  अधीक्षक/निजी सहायक ---22.09.2023--- दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
8-  वरिष्ठ तकनीशियन ---21.09.2023--- सायं 4:30 बजे से 7.00 बजे तक
9-  सहायक रजिस्ट्रार ---20.09.2023--- सायं 4:30 बजे से 7.00 बजे तक

परीक्षा एजेंसी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर स्लिप डाउनलोड करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह एनटीए की हेल्पलाइन - 011-40759000 या ई-मेल आईडी crenit@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें