बीएसएससी पेपर लीक मामले में ईओयू जल्द करेगा एक और FIR
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की दूसरी और तीसरी पाली के प्रश्न-पत्र लीक होने की अफवाह फैलायी गयी थी। ऐसा करने वाले संगठित गिरोह की पहचान कर इनके खिलाफ
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की दूसरी और तीसरी पाली के प्रश्न-पत्र लीक होने की अफवाह फैलायी गयी थी। ऐसा करने वाले संगठित गिरोह की पहचान कर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में ईओयू जुट गया है। इस मामले में ईओयू की तरफ से यह दूसरी एफआईआर होगी। ईओयू की शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली कि दानापुर के बीएस कॉलेज में तीसरे चरण यानी 24 दिसंबर 2022 की परीक्षा समाप्त होते ही दोपहर को सवा 12 बजे के बाद प्रश्न-पत्र को वायरल कर दिया गया। इस केंद्र से किसी अभ्यर्थी ने फोटो खींचकर सवा एक बजे अपने किसी दोस्त को भेज दिया, जहां से यह वायरल हो गया। इसके बाद यह कई छात्रों, मीडिया समेत अन्य लोगों के बीच फैल गया। जांच में यह बात सामने आयी कि इसे गलत तरीके से प्रचारित करते हुए अफवाह फैलायी गयी और परीक्षा को रद्द करने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इस मामले में कुछ लोगों की सुनियोजित साजिश की बात भी सामने आ रही है। ईओयू फिलहाल इन सभी पहलुओं पर जांच करते हुए एक नयी एफआईआर करने की तैयारी में जुट गयी है।
गौरतलब है कि बीएसएससी की पहली परीक्षा के दिन मोतिहारी स्थित परीक्षा केंद्र शांति निकेतन जुबली हाईस्कूल में परीक्षा दे रहे अजय कुमार ने इसकी फोटो खींच कर इसे अपने भाई विजय कुमार को भेज दी थी। इसके बाद यह वायरल हो गया था। अजय धोखे से मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर चला गया था। इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब यह दूसरा मामला सामने आया है, जिसके मुख्य अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी होने की संभावना है। इसके बाद इसका घटना का मोडस ऑपरेंडी भी पता चल जायेगा। फिलहाल ईओयू इससे जुड़े सभी मामलों की तहकीकात करने में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।