प्रवेश परीक्षा नवोदय: कड़ी सुरक्षा में बच्चों ने दिया एग्जाम
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा जिले में बनाए गए 14 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व कोविड गाईड का पालन कराते हुए संपन्न कराई गई। इस दौरान प्रवेश पर
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा जिले में बनाए गए 14 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व कोविड गाईड का पालन कराते हुए संपन्न कराई गई। इस दौरान प्रवेश परीक्षा देने के लिए कुल 4120 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं थे, जिसमें से 1597 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 2523 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।
शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए जिले मे बनाए गए 14 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सवेरे 11:30 से प्रारंभ होकर 1:30 तक दी गई। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों का मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया था। कोरोनो संक्रमण को देखते हुए एक कक्ष में मात्र 12 परीक्षार्थियों को ही कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए बैठाया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य किरण प्रकाश ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जवाहर नवोदय विद्यालय शामली में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिन बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। विद्यालय में 80 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा देने के लिए कुल 4120 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं थे, जिसमें से 1597 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 2523 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस फोर्स की डयूटी लगाई गई थी। जवाहर नवोदय विद्यालय के अधिकारियों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।