Hindi Newsकरियर न्यूज़Entrance Exam 2020: BHU entrance examinations start from Monday

Entrance Exam 2020: बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं सोमवार से आरंभ

बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं सोमवार से आरंभ हो रही हैं। पहले दिन 38 पाठ्यक्रमों की परीक्षा है। इसके लिए देशभर में 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 39, 835 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीSun, 23 Aug 2020 09:02 PM
share Share
Follow Us on

बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं सोमवार से आरंभ हो रही हैं। पहले दिन 38 पाठ्यक्रमों की परीक्षा है। इसके लिए देशभर में 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 39, 835 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली में 13 पाठ्यक्रमों की परीक्षा 142 शहरों के 175 केंद्रो पर होगी। दूसरी पाली में 21 पाठ्यक्रमों की और तीसरी पाली में चार पाठ्यक्रमों की परीक्षा है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस में बने पांच परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कैंपस से बाहर 17 केंद्रों में ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें 4986 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली की 8.30, दूसरी पाली की 12.30 बजे से और तीसरी पाली की चार बजे से होगी। प्रत्येक पाली दो घंटे की होगी। यह प्रथम चरण की परीक्षा है। प्रथम चरण में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और स्नातक स्तर के एलएलबी, बीएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीपीएड, बीएफए पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी। पहले चरण की परीक्षाएं 31 अगस्त तक चलेंगी। दूसरे चरण की परीक्षाएं नौ सितंबर से होगी।

बीएचयू की प्रवेश परीक्षा में स्नातक के 25 और स्नातकोत्तर के 131 पाठ्यक्रमों के लिए तीस जनवरी से बारह मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गये थे। देशभर से सवा पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सभी परीक्षा केंद्रो पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन का पूरा इंतजाम किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें