Hindi Newsकरियर न्यूज़endriya Vidyalaya Karauli PGT TGT PRT teacher recruitment appointments will be through interviews not exams

केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के होगा शिक्षकों के पदों पर चयन,27,500 रुपये तक मिलेगी सैलरी

कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय विद्यालय करौली शानदार मौका दे रहा है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के होगा। सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना हो

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 2 March 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

Kendriya Vidyalaya Karauli: अगर आप शिक्षक के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। केंद्रीय विद्यालय करौली में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए योग्य कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।  शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू के शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया गया है। रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू दोनों एक ही दिन, 4 मार्च 2024 को आयोजित किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन  सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा, इसके बाद उसी दिन आवेदकों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।  इंटरव्यू  की तारीख जल्द जारी की जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय करौली द्वारा जारी पैनल टेबल के अनुसार विभिन्न विषयों में कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। पीजीटी (प्रथम श्रेणी) पदों के लिए केमिस्ट्री, गणित, अंग्रेजी, इतिहास और अर्थशास्त्र विषयों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। द्वितीय श्रेणी टीजीटी के लिए गणित, अंग्रेजी और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। प्राथमिक स्तर और पीआरटी के लिए ,स्पेशल एजुकेटर, स्पोर्ट्स कोच और किंडरगार्टन शिक्षक के पदों के लिए भी इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। भर्ती पैनल में कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों के लिए वेतन 21,250 रुपये से 27,500 रुपये तक होगा।

वहीं जो उम्मीदवार इस शिक्षक भर्ती में रुचि रखना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह  शिक्षक भर्ती संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट www.karouli.kvs.ac.in से बायोडाटा फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसे इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए जमा कर सकते हैं।

इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को लेकर जानें होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

संविदा शिक्षक भर्ती के लिए जिस दिन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, उसी दिन उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट साइज की तस्वीर, एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट की अटैच्ड कॉपी और ओरिजनल सर्टिफिकेट को लेकर जाना अनिवार्य है।

केंद्रीय विद्यालय करौली के प्रिंसिपल के अनुसार, कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों की इस भर्ती में पीआरटी और टीजीटी के पदों के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) सर्टिफिकेट अनिवार्य है। आपको बता दें, कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों की ये भर्ती टेंपरेरी और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें