Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़EMRS Recruitment 2023: Recruitment for 4062 teaching non-teaching posts in Eklavya Model Schools apply soon

EMRS Recruitment 2023:एकलव्य मॉडल स्कूलों में 4062 टीचिंग, नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के 4,062 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ईएमआरएस की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 04:20 AM
share Share

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के 4,062 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ईएमआरएस की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अभी भी ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है। अभ्यर्थियों को बता दें कि ईएमआरएस की इस भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अब आवेदन करने से रह गए हों वे सोमवार  तक अपना ओवदन जमा करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने अंतिम तिथि भी 31 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ईएमआरएस भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा: इस भर्ती में प्रिंसिपल, पीजीटी और नॉन-टीचिंग स्टाफ के 4 हजार से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। देखिए पदवार ब्योरा-

प्रधानाचार्य- 303
पीजीटी -2266
अकाउंटेंट -361
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)- 759
लैब अटेंडेंट -373
कुल 4062

ईएमआरएस भर्ती का परीक्षा पैटर्न: ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन परीक्षा (ESSE-2023) का आयोजन ओएमआर आधारित पेपर पेन मोड से होगा। परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से होगी। वहीं पीजीटी पद के लिए तीसरी भाषा का पेपर भी थर्ड लैंग्वेज के तहत होगा।

ईएमआरएस भर्ती में 130 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं भाषा से जुड़े प्रश्न 20 अंकों के होंगे। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए 40 अंक निर्धारित हैं।

आवेदन शुल्क- प्रिंसिपल पद के लिए 2000 रुपए, पीजीटी के लिए 1500 रुपए और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए 1000 रुपए निर्धारित हैं। अधिक जानकारी के लिए ईएमआरएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in/ पर जा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें