Hindi Newsकरियर न्यूज़EMRS Recruitment 2023: Eklavya model School TGT PGT Hostel Warden vacancy last date tomorrow emrs tribal

EMRS : एकलव्य स्कूलों में TGT, PGT, हॉस्टल वार्डेन समेत 10391 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की अंतिम तिथि

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में निकली बंपर भर्ती के लिए आज 18 अगस्त 2023 आवेदन की अंतिम तिथि है। टीजीटी, पीजीटी, हॉस्टल वार्डेन समेत 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी हैं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Aug 2023 07:15 AM
share Share
Follow Us on

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आज 18 अगस्त 2023 आवेदन की अंतिम तिथि है। टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन के 10391 पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें टीजीटी की 5660, हॉस्टल वार्डेन पुरुष की 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला की 334 वैकेंसी हैं। ये भर्ती ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ईएसएसई) 2023 के लिए की जाएंगी। प्रिंसिपल की 303, पीजीटी के 2266, अकाउंटेंट के 759 और लैब अटेंडेंट के 373 रिक्तियां हैं। 

टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन NESTS कर रहा है। इस भर्ती के लिए emrs.tribal.gov.in पर  जाकर 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

टीजीटी के रिक्त पदों में हिंदी के 606, इंग्लिश के 671, मैथ्स के 686, सोशल स्टडीज के 670, साइंस के 678 पद शामिल हैं।  अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू के हैं।

पीजीटी - इंग्लिश में 246, हिंदी में 200, संस्कृत में 97, केमिस्ट्री में 169, फिजिक्स में 179, बायोलॉजी में 236, हिस्ट्री में 185, मैथ्स में 244, कॉमर्स में 140, इकोनॉमिक्स में 161, कंप्यूटर साइंस में 172, संथाली में 7, मराठी में 16, उड़िया में 20, तेलुगू में 37, ज्योग्राफी में 154 व बंगाली में 3 वैकेंसी हैं। 

टीजीटी पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। पेपर ओएमआर बेस्ड (पेन पेपर) होगा।

टीजीटी पद के लिए योग्यता - संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन, बीएड एवं सीटीईटी। 
हॉस्टल वार्डेन - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स

अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान 
टीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल स्टडीज, थर्ड लेंग्वेज, लाइब्रेरियन) - लेवल 7, 44900 - 142400 रुपये

अन्य टीजीटी पद - म्यूजिक, आर्ट, पीईटी - लेवल 6 - 35400 - 112400

हॉस्टल वार्डन - लेवल - 5 , 29200-92300 रुपये

एनसीटीई द्वारा अनुमोदित 3 वर्ष इंटीग्रेटेड बी.एड एम.एड डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी पीजीटी और टीजीटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा की तिथियों का ऐलान नेस्ट्स द्वारा बाद में किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें