EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती की परीक्षा देने पहुंचे 4 सॉल्वर गिरफ्तार
एकलव्य मॉडल स्कूलों में 10 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए चल रही लिखित परीक्षा के तीसरे दिन भी कई लोग गिरफ्तार किए गए। यूपी के अभ्यर्थी की जगह पटना, बिहार का एक सॉल्वर भी पकड़ा गया है।
EMRS Recruitment 2023 Exam : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा में शनिवार को शहर के तीन और सोरांव के एक केंद्र में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले चार सॉल्वर पकड़े गए। धूमनगंज, कर्नलगंज और अतरसुइया थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों फरार अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। इससे पूर्व की परीक्षा में भी आठ केंद्रों पर बायोमीट्रिक जांच में 7 आरोपी पकड़े गए थे।
टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी धर्मेंद्र की जगह पटना बिहार का बृजेश कुमार पुत्र विलायती सिंह परीक्षा देने पहुंचा था। उसके पास से कूटरचित आधार कार्ड भी मिला है। उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के अलावा फर्जी आधार कार्ड मिलने पर फर्जीवाड़ा की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने धर्मेंद्र को वांटेड किया है। इसी तरह डीपी पब्लिक स्कूल में द्वितीय पाली में अभ्यर्थी संदीप कुमार पाल निवासी सोरांव की जगह दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंचा था। कॉलेज ने जांच में सॉल्वर प्रमोद कुमार परिहार गाजीपुर जनपद फतेहपुर को पकड़ा। कॉलेज की ओर से कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसी तरह विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में करछना के सत्या पटेल की जगह नवादा बिहार का नीतीश परीक्षा देने पहुंचा था। जांच में पकड़ा गया तो स्वीकार किया कि उसने 15 हजार रुपये लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था। धूमनगंज पुलिस ने नीतीश को गिरफ्तार कर सत्या को वांटेड किया है।
बायोमीट्रिक जांच में पकड़े गए, फर्जी आईडी मिली
सोरांव के एलडीसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को लैब असिस्टेंट परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। बायोमिट्रिक जांच में सूरज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी सियाडीह हंडिया के अंगुलियों का निशान नहीं मिल रहा था। उसके पास से आशुतोष पाल पुत्र दूधनाथ निवासी नैनी की आईडी मिली। आईडी में लगी फोटो सूरज कुमार से नहीं मिल रही थी। सूरज को पुलिस थाने ले गई।
आपको बता दें कि एकलव्य मॉडकल स्कलों में 10,391 पदों पर भर्ती के लिए 16, 17, 23 और 24 दिसंबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।