Hindi Newsकरियर न्यूज़EMRS Bharti Exam: Candidates created ruckus alleging paper was out exam cancelled

EMRS Bharti Exam: पेपर आउट का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, परीक्षा रद्द

एकलव्य मॉडकल स्कलों में 10,391 पदों पर भर्ती के लिए 16, 17, 23 और 24 दिसंबर 2023 को परीक्षाएं आयोजित हुईं, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पेपर आउट होने का आरोप लगाकर हंगामा किया जिससे आखिरी दिन की परीक्

Alakha Ram Singh नैनी संवाददाता, प्रयागराजMon, 25 Dec 2023 07:59 AM
share Share

एकलव्य मॉडल स्कूलों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए चल रही लिखित परीक्षा का कल आखिरी दिन था। प्रयागराज में लगातार दो दिन तक सॉल्वर पकड़े जाने के बाद एक परीक्षा केंद्र में कुछ अभ्यर्थियों पेपर आउट होने का आरोप लगाकर हंगामा किया जिसके बाद आखिरी दिन की परीक्षा को रद्द करना पड़ा। आपको बता दें कि अकेले प्रयागराज में 7 से ज्यादा आरोपियों को दूसरे की जगह पेपर देने या परीक्षा में धांधली करने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इनमें एक आरोपी बिहार का है।

नैनी में एफसीआई रोड पर स्थित सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में रविवार को एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल (ईएमआरएस) के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा सुबह नौ बजे शुरू होते ही परीक्षार्थी बिफर पड़े। पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परीक्षा का बहिष्कार करते हुए छात्र सड़क पर आ गए और चक्काजाम कर दिया। आक्रोश को देखते हुए एसडीएम के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई। जिला प्रशासन ने परीक्षा को रद्द करते हुए फिर से पेपर कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद परीक्षार्थी शांत हुए।

परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें जो पेपर दिया गया उसकी सील पहले से टूटी थी। पेपर में पहले से निशान लगे हुए थे। वहीं उन्हें जो ओएमआर शीट दी गई उसमें पहले से ही अनुक्रमांक व नाम लिखा था। नाराज परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज के सामने चक्काजाम कर दिया।

करछना उपजिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले पर कहा, "नैनी के सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में गलत पेपर बांटे जाने पर परीक्षार्थी हंगामा कर रहे थे। उनकी मांग पर पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई।" 

आपको बता दें  कि पकड़े गए आरोपियों से खुलासा हुआ है कि परीक्षा पास कराने के लिए 35 हजार रुपए में डील हुई थी। लेकिन सॉल्वर परीक्षा देने वक्त ही गिरफ्तार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें