COVID-19 का असर: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन में देरी के आसार
कोरोना वायरस प्रकोप के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन देर से शुरू होने की संभावना है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल की ओर से 20 से 22 मार्च के बीच ऑनलाइन...
कोरोना वायरस प्रकोप के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन देर से शुरू होने की संभावना है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल की ओर से 20 से 22 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रस्तावित थी लेकिन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी तक नहीं हो सका है। सिर्फ प्रवेश कराने वाली एजेंसी का टेंडर खोला गया है। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि एजेंसी काम कर रही है। कोराना वायरस के चलते कुछ काम प्रभावित हो रहे हैं। आवेदन शुरू करने में कुछ समय लग सकता है।
पिछले वर्ष 13 अप्रैल से शुरू हुआ था आवेदन
शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था। मई के प्रथम सप्ताह तक आवेदन लिए गए थे। 20 मई को संयुक्त शोध प्रवेश (क्रेट), 21 एवं 22 मई को बीएएलएलबी, एलएलबी, एमकॉम, एलएलएम की प्रवेश परीक्षा थी। 23 मई को प्रयागराज में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे। फिर 27, 28 एवं को स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) की प्रवेश परीक्षा हुई थी। 29 से पांच जून के मध्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।