जीजीएसआईपीयू का ईस्ट कैंपस कल से खुलेगा
गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ईस्ट कैंपस आठ जून को शुरू होगा। इसका उद्घघाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। यह कैंपस पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार म
गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ईस्ट कैंपस आठ जून को शुरू होगा। इसका उद्घघाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। यह कैंपस पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंगलवारको इसकी जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश की तरक्की होगी, इसलिए सरकार में आते ही दिल्ली के सबसे पिछड़े इलाकों में शामिल ट्रांस-यमुना (यमुनापार) को एजुकेशन का हब बना दिया। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्वी दिल्ली में डीटीयू, एनएसयूटी के ईस्ट कैंपस की शुरुआत की और अब गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 388 करोड़ रुपये की लागत से 19 एकड़ में बने आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल सकेगी। कैंपस में 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोर्सेज को डिजाईन किया गया है। जहां रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन जैसे अत्याधुनिक कोर्स के साथ छात्रों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।
100 ग्रीन कैंपस
आतिशी ने बताया कि आईपी यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस 100 फीसदी ग्रीन कैंपस है। इसके डिजाइन के कारण ये नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन है। इसके मुख्य अकादमिक ब्लाक के पूरे छत के डिजाइन में सोलर पैनल लगाए गए हैं। इस एको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ, जल संरक्षण भी किया जाएगा(
उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि इस कैंपस में नौ मंजिला अकेडमिक ब्लॉक है। साथ ही सात मंजिला एक मुख्य अकेडमिक ब्लॉक है, जहां सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल और दूरदराज से आने वाले बच्चों के लिए रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।