Hindi Newsकरियर न्यूज़e-NTC and semester wise mark-sheets out by Industrial training institute Ministry of Skill Development and Entrepreneurship NCVT MIS ITI result declared

NCVT MIS ITI result: e-NTC और ट्रैनी की सेमेस्टरवाइज मार्क्सशीट ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रैनिंग (NCVT) MIS ITI 2019 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप  ने e-NTC और ट्रैनी की सेमेस्टरवाइज...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2020 09:19 AM
share Share

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रैनिंग (NCVT) MIS ITI 2019 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप  ने e-NTC और ट्रैनी की सेमेस्टरवाइज मार्क्सशीट जारी कर दी है

नतीजे 8 जनवरी को जारी किए गए। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की वेबसाइट से जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। 

ncvt

मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप  ने e-NTC और ट्रैनी की सेमेस्टरवाइज मार्क्सशीट जारी कर दी है। उम्मीदवार e-NTC और ट्रैनी की सेमेस्टरवाइज मार्क्सशीट NCVT MIS portal से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उन्हें NCVT MIS portal पर जाकर Trainees लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Trainee Profile पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको लॉग इन पेज पर Registration No, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरना होगा। .

मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवल्पमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप  (MIS) के आईटीआई के सेमेस्टर एग्जाम अगस्त और सितंबर में आयोजित किए गए थे। 

इस लिंक पर NCVT MIS ITI result क्लिक करें और देखें नतीजे

इस तरह चेक करें NCVT MIS ITI  परीक्षा के नतीजे
इसके लिए शबसे पहले NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं
इसके बाद check the 2019 semester exam result लिकं पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें