GATE 2023 स्कोर के माध्यम से यहां मिल रहा है एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर काम करने का मौका
DVC Recruitment through GATE 2023: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार डीवीसी की आधिकारिक साइट dvc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस
DVC Recruitment through GATE 2023: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार डीवीसी की आधिकारिक साइट dvc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती के माध्यम ले 91 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार लंबे समय से एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।
जानें पदों के बारे में
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (माइनिंन): 10 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (मैकेनिकल): 29 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल): 37 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (सिविल): 11 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (सी एंड आई): 2 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (आईटी): 2 पद
आवेदन करने की तारीख
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की तारीख शुरू हो चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। बता दें, भर्ती GATE 2023 स्कोर के माध्यम से की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि वह उन्होंने GATE परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की हो।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस में पहले चरण में GATE-2023 स्कोर को देखा जाएगा, कि उम्मीदवार ने पेपर में 100 में से कितने मार्क्स हासिल किए हैं। बता दें, उनके मार्क्स संस्थान की ओर से जारी किए गए हों। फिर इसके बाद उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में भी कर सकते हैं। बता दें, एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।