Hindi Newsकरियर न्यूज़Duty of council teachers during UP board 10th 12th exam

यूपी बोर्ड में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी, छोटे बच्चों की लड़खड़ाई परीक्षा

परिषदीय विद्यालय और यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज में वार्षिक परीक्षा साथ ही चल रही है।

लाइव हिन्दुस्तान टीम महाराजगंजFri, 25 March 2022 06:41 PM
share Share
Follow Us on

परिषदीय विद्यालय और यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज में वार्षिक परीक्षा साथ ही चल रही है। परिषदीय स्कूल में बच्चों की वार्षिक परीक्षा को राम भरोसे छोड़ वहां तैनात शिक्षकों की यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई है। इससे कक्षा एक से लेकर कक्षा तक की परीक्षा लड़खड़ा गई है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के इंटर कालेज के संलग्न प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड की परीक्षा में नहीं लगाई है।

अपने स्कूल की परीक्षा को छोड़ यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी करने गए परिषदीय शिक्षकों में इसको लेकर असंतोष भी है। उनका कहना है कि 31 मार्च तक परिषदीय विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन व परीक्षाफल बनाकर वितरण भी करना है। पहली अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ भी होना है। ऐसे में पचास फीसदी से अधिक परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगाने से रिपोर्ट कार्ड व नए सत्र के शुरुआत में देरी होनी तय है।

 


जिले के परिषदीय विद्यालयों में 55 सौ शिक्षकों की तैनाती है। इसमें से 2557 शिक्षकों की यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई है। जबकि परिषदीय व माध्यमिक विभाग के दोनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षा चल रही है। परिषदीय विद्यालय में जहां सवा दो लाख बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, वहीं जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा में 67 हजार परीक्षार्थी हैं। शहर से सटे एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापक तैनात हैं। प्रधानाध्यापक 31 मार्च को सेवा निवृत्त हो जाएंगे। इस विद्यालय के दोनों शिक्षकों की यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई है। बागापार क्षेत्र के एक कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सात शिक्षकों की तैनाती है। वहां 22 मार्च से परीक्षा चल रही है। यहां के पांच शिक्षकों की यूपी बोर्ड में ड्यूटी लगाने से परिषदीय विद्यालय के बच्चों की परीक्षा प्रभावित हो रही है। शहर के समीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दस कक्ष में वार्षिक परीक्षा चल रही है। यहां के पचास फीसदी शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है। स्थिति यह है कि पांच शिक्षकों के भरोसे दस कमरों में परीक्षा दे रहे बच्चों की जिम्मेदारी है।

दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र के भरोसेढाई सौ बच्चों की परीक्षा


अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय समरधीरा में दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र के भरोसे बच्चों की वार्षिक परीक्षा हो रही है। इस विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, पांच अध्यापक व एक शिक्षामित्र की तैनाती है। विद्यालय में कुल 276 बच्चों का नामांकन है। गुरूवार को इसमें से 250 बच्चे परीक्षा देने आए थे। प्रधानाध्यापक मदन मोहन वर्मा ने बताया कि पांच सहायक अध्यापकों में से चार की ड्यूटी यूपी बोर्ड की परीक्षा में लगा दी गई है। प्रधानाध्यापक एक शिक्षक व एक शिक्षामित्र के सहारे किसी तरह प्राइमरी बच्चों की वार्षिक परीक्षा करा रहे हैं।

शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगाने से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा प्रभावित नहीं है। हर विद्यालय पर प्रधानाध्यापक व कुछ शिक्षक तैनात हैं। इसके अलावा अनुदेशक व शिक्षामित्र भी हैं। परिषदीय विद्यालय की परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें