Hindi Newsकरियर न्यूज़DUSOL advice students should not attend the event without registration

DUSOL की सलाह, बिना पंजीकरण आयोजन में न पहुचें छात्र

DUSOL: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) द्वारा विद्यार्थियों के लिए सलाह जारी की गई है। छात्रों से कहा गया है कि वह किसी भी आयोजन में बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के न पहुंचें। एसओएल के

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 03:24 PM
share Share
Follow Us on

DUSOL: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) द्वारा विद्यार्थियों के लिए सलाह जारी की गई है। छात्रों से कहा गया है कि वह किसी भी आयोजन में बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के न पहुंचें। एसओएल के प्राचार्य उमा शंकर पाण्डेय की ओर से जारी की गई सलाह में कहा गया है कि वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी एसओएल के आयोजन में पंजीकरण कराकर ही पहुंचें, ताकि अनावश्यक भीड़ न जमा हो। यह भी कहा है कि आयोजन के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचने पर अनुशासन का ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा जारी अनुदेशों का पालन करें। आयोजन में विद्यार्थी द्वारा अभद्र व्यवहार करते पाए जाने पर उसके खिलाफ अनुशासनात्क कार्रवाई की जाएगी। तीन जून को एसओएल के डिग्री मेले में बवाल होने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें