Hindi Newsकरियर न्यूज़Due to clash with CBSE examinations HSSC changed the schedule of Patwari Recruitment and Village Secretary Recruitment Exam

सीबीएसई परीक्षाओं के साथ क्लैश के चलते एचएसएससी ने बदला पटवारी भर्ती व ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

HSSC Exam 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी भर्ती परीक्षा और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के साथ भर्ती परीक्षाओं के टकराने...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 Dec 2021 07:00 PM
share Share

HSSC Exam 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी भर्ती परीक्षा और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के साथ भर्ती परीक्षाओं के टकराने के चलते परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है।

एचएसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस संबंध में 6 दिसंबर 2021 को एचएसएससी की भर्ती परीक्षाओं में भाग लेने वाले भ्यर्थियों को सूचित किया है।

एचएसएससी की ये परीक्षाएं अब 7, 8 और 9 जनवरी 2022 को हरियाणा के विभिन्न जिला मुख्यालयों व संभागों में आयोजित की जाएंगी।

एचएसएससी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बज से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षाओं के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे से और दूसरी पाली के लिए 1 बजे से रखा गया है।

हरियाणा पटवारी भर्ती व ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर 1 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें