Hindi Newsकरियर न्यूज़DU VC yogesh singh share details of DU admission 2024 and schedule CUET UG Result 2024

डीयू वाइस चांसलर ने CUET UG रिजल्ट और काउंसलिंग को लेकर दिया अपडेट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने कहा कि CUET-UG रिजल्ट 2 सप्ताह बाद आ सकता है। डीयू में नया सत्र 16-17 अगस्त के आसपास शुरू होगा। सेकेंड और थर्ड ईयर की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।

Prachi एएनआई, नई दिल्लीThu, 18 July 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने CUET-UG परीक्षा 2024 के रिजल्ट अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने डीयू एडमिशन को लेकर भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘CUET-UG रिजल्ट आने में अभी दो सप्ताह का समय लग सकता है, और रिजल्ट आने के बाद ही एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।’

बहुत सारे विद्यार्थी जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा रखते हैं, CUET-UG रिजल्ट में देरी होने के कारण बहुत ज्यादा परेशान हैं कि उनका एडमिशन कब होगा? नए सत्र की शुरुआत कब होगी? कहीं उनका पूरा साल बर्बाद तो नहीं हो जाएगा? इन सभी सवालों का जवाब भी वाइस चांसलर ने दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए छात्रों के लिए सत्र की शुरुआत 16 अगस्त से 17 अगस्त के आसपास हो सकती है। जिन भी छात्रों को यह लग रहा है कि सेशन देरी से शुरू होने के कारण वे पूरा सिलेबस कैसे पढ़ेंगे, तो वे इसकी चिंता नहीं करें, सब कुछ समय से पूरा हो, इसके लिए प्रयास किया जाएगा। और छात्र इस बात की चिंता न करें कि उनका साल बर्बाद हो जाएगा, ऐसा नहीं होगा। 

दिल्ली यूनिवर्सिट के वाइस चांसलर ने यह भी जानकारी दी कि सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही बी.टेक और पांच वर्षीय एलएलबी की कक्षाएं भी 1 अगस्त से शुरू होंगी। प्रथम वर्ष के छात्रों के अलावा सभी छात्रों की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू की जाएंगी। 
CUET UG रिजल्ट में देरी होने के कारण बहुर सारे छात्र परेशान हैं। वाइस चांसलर ने छात्रों को परेशान न होने की सलाह दी है। 

आप को बता दें कि इस वर्ष 2024 में लगभग 15 लाख छात्रों ने CUET-UG  की परीक्षा दी है। NTA ने CUET-UG  की परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर्स पर 15 मई, 16 मई, 17 मई, 18 मई, 21 मई, 22 मई, 22 मई, 24 मई और 29 मई को आयोजित करायी थी। CUET-UG की परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से भारत में 379 शहर और भारत के बाहर 26 शहरों में आयोजित कराया था। एनटीए ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की और ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की थी। जिसके बाद से ही छात्रों को CUET-UG रिजल्ट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें