DU अलग से नहीं कराएगा PHD एंट्रेस एग्जाम- VC ने किया साफ
दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने कहा कि डीयू अलग से पीएचडी एडमिशन टेस्ट लेने की कोई तैयारी नहीं कर रहा है। जेएनयू के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डीयू भी अलग से पीएचडी एडमिशन टेस्ट ले
यूजीसी NET परीक्षा रद्द होने के बाद बहुत सारी यूनिवर्सिटी के सामने यह समस्या आ गई है कि अब पीएचडी के लिए एडमिशन कैसे होगा? ऐसे में कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि जेएनयू पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अपनी एंट्रेंस टेस्ट प्रणाली को वापस लाएगा। पहले जेएनयू में JNUEE परीक्षा होती थी। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने यह साफ कर दिया है कि डीयू अलग से पीएचडी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं कराएगा।
डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में यह कहा है कि ‘डीयू अलग से पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा है। हम यूजीसी के सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। हमें अभी तक एनटीए से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमें उम्मीद है कि डीयू पीएचडी अकैडमिक सत्र 2024-25 की शुरुआत में एक महीने की देरी हो सकती है।’
जेएनयू द्वारा ऐसी खबर आई थी कि जेएनयू अब पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए फिर से JNUEE परीक्षा पैटर्न को वापस ला सकता है। ऐसे में जिन लोगों ने डीयू में पीएचडी एडमिशन लेने के लिए अप्लाई किया था, उनके बीच इस बात को लेकर संशय था कि क्या डीयू भी पीएचडी एडमिशन लेने के लिए अलग से एंट्रेंस परीक्षा कराएगा? लेकिन डीयू के वाइस चांसलर ने अब इन सभी कयासों को लेकर सफाई दे दी है कि डीयू अलग से पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन नहीं कराएगा।
आपको बता दें कि सभी यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष से यूजीसी NET परीक्षा को पीएचडी एडमिशन के लिए चुना था। यूजीसी NET की परीक्षा 18 जून को आयोजित किया गया था। लेकिन 19 जून को पेपर लीक होने की खबर मिलने के कारण केंद्र ने यूजीसी NET परीक्षा को रद्द कर दिया था। अब यूजीसी NET परीक्षा की नई तारीख आ गई है। यूजीसी NET की परीक्षा पूरे देश में 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।