Hindi Newsकरियर न्यूज़DU SOL: Results out students shown absent despite appearing for exams

DU SOL: नतीजे जारी, परीक्षा देने के बावजूद छात्रों को अनुपस्थित दिखाया

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के परिणाम में पिछले वर्ष की तरह कई छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए क्रांतिकारी युवा छात्र संगठन ने इसे विश्वविद्

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 Aug 2022 07:35 AM
share Share

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के परिणाम में पिछले वर्ष की तरह कई छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए क्रांतिकारी युवा छात्र संगठन ने इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही बताया है।

संगठन का आरोप है कि बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम कोर्स के परिणाम जो कुछ दिन पहले आए हैं, उनमें भारी अनियमितताएं थीं। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अनुपस्थित घोषित कर दिया गया। बड़ी संख्या में छात्रों को एसेंशियल रिपीट (ईआर) दिया गया, जिसका मतलब है कि उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी।

बिना किसी शुल्क के छात्रों की प्रतियों का तुरंत पुनर्मूल्यांकन हो संगठन का कहना है कि हैरानी की बात है कि एसओएल की ओर से गलती होने के बावजूद छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है। इस पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को फीस भी जमा करनी होगी। केवाईएस ने मांग की है कि एसओएल बिना किसी शुल्क के छात्रों की प्रतियों का तुरंत पुनर्मूल्यांकन करे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें