DU SOL : दिल्ली विश्वविद्यालय एसओएल के सवा लाख छात्रों का नया सत्र शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के 1.30 लाख स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए नया सत्र शुरू हो गया है। एसओएल के अधिकारियों ने मंगलवार को सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन स्वागत समारोह का...
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के 1.30 लाख स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए नया सत्र शुरू हो गया है। एसओएल के अधिकारियों ने मंगलवार को सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उनका संदेश भी विद्यार्थियों को साझा किया गया। एसओल के प्रधानाचार्य प्रो. उमाशंकर पांडेय ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को नए शैक्षाणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं और नववर्ष की मंगलकामना देते हुए एसओएल के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने दाखिला लेने वालेछात्रों का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 21 हजार छात्रों ने भाग लिया। निदेशक प्रो. पायल मागो ने छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के महत्व को उल्लेखित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।