DU SOL : दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल में शुरू होंगे बीबीए और दो ऑनर्स कोर्स
डीयू में दूरस्थ शिक्षा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में इस वर्ष से बीबीए और दो ऑनर्स कोर्स मैथमेटिक्स ऑनर्स और इकोनोमिक्स ऑनर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में इस वर्ष से बीबीए और दो ऑनर्स कोर्स मैथमेटिक्स ऑनर्स और इकोनोमिक्स ऑनर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। 3 अगस्त को डीयू में होने वाली विद्वत परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा। इस साल से कुल सात विषयों में स्नातक में दाखिले होंगे। इसमें से पांच कोर्स पहले से चल रहे हैं। दो कोर्स इस साल अगस्त से शुरू होंगे। इसके लिए भी योग्यता 12वीं ही है।
एसओएल प्रशासन ने इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एमबीए कोर्स चलाने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) सहित अन्य संबंधित एजेंसियों से मंजूरी ले ली है। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के विशेष कार्य अधिकारी प्रो. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि यह कोर्स तकनीकी है और इससे एसओएल को और विस्तार मिलेगा। ज्ञात हो कि इस कोर्स के लिए मार्च में एसओएल के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। डीयू के रेगुलर पाठ्यक्रम का विभाग फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने तैयार किया है।
इन नंबरों पर करें फोन
- नार्थ कैंपस : 011-7008300 और 27008301
- साउथ कैंपस : 24151600
प्रोफेशनल लोगों को वरीयता मिलेगी
एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि पहली बार हम लोग यह कोर्स एसओएल में शुरू करने जा रहे हैं। इस कोर्स के लिए प्रोफेशनल लोगों को वरीयता देंगे। आगे के वर्षों में दाखिले के लिए अन्य प्रारूप तय किया जा सकता है। इसके लिए अगस्त से दाखिले होंगे। बता दें कि फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा कराए जाने वाले कोर्स में छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा देकर आते हैं। कोविड से उपजी स्थिति से पहले उन छात्रों का साक्षात्कार भी चयन का एक आधार होता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।