DU SOL : डीयू एसओएल और एनसीडब्ल्यूईबी के लिए CUET जरूरी नहीं, जानें कैसे होगा दाखिला
डीयू एसओएल और एनसीडब्ल्यूईबी के स्नातक प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं है। इन संस्थानों में प्रवेश बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होता है।
डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के स्नातक प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं है। इन संस्थानों में प्रवेश बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर होता है। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के आठ स्नातक प्रोग्रामों और 112 बीए प्रोग्राम संयोजनों के लिए प्रवेश पोर्टल की लॉन्चिंग भी कुलपति ने बुधवार को की।
उन्होंने बताया यह निर्णय लिया गया है कि एसओएल उन उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस कर देगा, जो विश्वविद्यालय के प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन वापस ले लेंगे। इसके लिए मात्र 500 रुपये ही प्रशासनिक शुल्क के रूप में फीस से काटे जाएंगे। गौरतलब है कि डीयू का एनसीडब्ल्यूईबी स्नातक प्रोग्राम प्रदान करता है, जिसमें दिल्ली एनसीटी की लड़कियां आवेदन कर सकती हैं। कुलपति प्रो. योगेश सिंह द्वारा एनसीडबल्यूईबी के स्नातक प्रोग्रामों के लिए पंजीकरण की शुरुआत भी इसी कार्यक्रम के दौरान की गई। यह संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में दो स्नातक प्रोग्रामों बीए और बीकॉम के लिए दाखिला देता है। प्रत्येक कॉलेज सेंटर में बीकॉम में 230 और बीए प्रोग्राम में 355 सीटें हैं। एनसीडब्ल्यूईबी में स्नातक प्रोग्रामों में लगभग 15,000 सीटों में दाखिला दिया जाता है।
कॉलेज ऑफ आर्ट में भी सीएसएएस से प्रवेश
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज ऑफ आर्ट में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में भी शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से प्रवेश विश्वविद्यालय के सीएसएएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिया जाएगा। इस प्रोग्राम के लिए पात्रता में सीयूईटी में प्राप्त अंक और कॉलेज ऑफ आर्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रैक्टिकल-आधारित परीक्षा शामिल है।
कॉलेज छह विशेषज्ञताओं के साथ एप्लाइड आर्ट, आर्ट हिस्ट्री, पेंटिंग, प्रिंट मेकिंग, स्कल्प्चर और विजुअल कम्युनिकेशन में बीएफए का दाखिला देता है। कोई उम्मीदवार इनमें से किसी एक विशेषज्ञता का विकल्प चुन सकता है। बीएफए में आवेदन करने के लिए 400 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का एक अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।