Hindi Newsकरियर न्यूज़DU SOL admissions from next week without CUET marks can apply with 33 percent marks for ba bcom

DU SOL के दाखिले अगले सप्ताह से, बिना CUET के मिलेगा एडमिशन, 33 फीसदी मार्क्स वाले भी कर सकेंगे आवेदन

DU SOL Admission 2022: डीयू नियमित दाखिला के साथ एसओएल (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) में भी अगले सप्ताह से दाखिला शुरू करेगा। डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह सोमवार को इस संबंध में विस्तृत जानकारी करेंगे।

प्रमुख संवाददाता प्रमुख संवाददाताSat, 1 Oct 2022 06:07 AM
share Share

DU SOL Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) नियमित दाखिला के साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में भी अगले सप्ताह से दाखिला शुरू करेगा। डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह सोमवार को इस बाबत विस्तृत जानकारी करेंगे। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सोमवार या मंगलवार को एसओएल का दाखिला शुरू होने की संभावना है। बहुत संभावना है कि इस सत्र से डीयू एमबीए और बीबीए सहित अन्य नए कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है।

डीयू एसओएल के सभी नामांकन समर्थ पोर्टल पर करेगा। वहीं, एसओएल में बीए और बीकॉम दाखिले के मानक में बदलाव किया गया है। पहले इन दो कोर्स में दाखिले के लिए न्यूनतम अंक 12वीं में 40 फीसदी थे, लेकिन अब 12वीं में 33 फीसदी अंक पाने वाले छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि एसओएल माध्यम से डीयू में प्रति वर्ष लगभग एक लाख या उससे अधिक विद्यार्थी विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं, जिसमें बीए और बीकॉम में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक होती है।

सीयूईटी आधार नहीं
डीयू ने स्पष्ट किया है कि सीयूईटी के माध्यम से एसओएल में दाखिला नहीं होगा। इसमें दाखिले का एक मात्र आधार 12वीं का अंक है। कई बार अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी भी एसओएल को पढ़ाई का माध्मय चुनते हैं। एसओएल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पाठ्य सामग्री मिलती है।

इन विषयों की पढ़ाई
एसओएल स्नातक स्तर पर जिन विषयों की भी पढ़ाई कराता है, उनमें सीटों की संख्या निर्धारित नहीं होती है। इसलिए किसी भी विषय में चाहे जितने छात्र दाखिला ले सकते हैं। एसओएल बीए, बीकॉम, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें