DU SOL Admission 2022: एसओएल में 74 हजार से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया
DU SOL Admission 2022: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में अब तक 1 लाख 17 हजार से अधिक नामांकन और 74 हजार से अधिक छात्रों ने स्नातक कोर्स में दाखिला लिया है। एसओएल में अब भी एमबीए और बीबीए में अप
DU SOL Admission 2022: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में अब तक 1 लाख 17 हजार से अधिक नामांकन और 74 हजार से अधिक छात्रों ने स्नातक कोर्स में दाखिला लिया है। एसओएल में अब भी एमबीए और बीबीए में अपेक्षित दाखिला नहीं हुआ है। एमबीए में शनिवार शाम 5 बजे तक मात्र 3524 छात्रों ने दाखिला लिया है। जबकि 5153 ने नामांकन कराया था। इसी तरह बीलिब में 703 छात्रों ने नामांकन कराया, लेकिन 299 छात्रों ने ही दाखिला लिया है। एमलिब में 176 ने नामांकन कराया और 27 ने दाखिला लिया। एसओएल में दाखिला की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।
डीयू में स्नातक के नियमित कोर्स में अब तक सबसे अधिक दाखिला बीए प्रोग्राम में 44,425, बीकाम में 12,243, बीकॉम ऑनर्स में 5,777, बीए इंग्लिश ऑनर्स में 2,324, बीए पॉलिटिकल साइंस में 9,674, बीए इकोनोमिक्स में 214 तथा बीबीए में 158 और बीएमएस में 78 छात्रों ने दाखिला लिया है। ज्ञात हो कि डीयू में नियमित और दूरस्थ शिक्षा के लिए समान कोर्स पढ़ाया जाता है, लेकिन दूरस्थ शिक्षा में नियमित कक्षाएं नहीं चलती हैं।
एमबीए की पहली मेरिट 7 लिस्ट को
डीयू के एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि प्रशासन एमबीए की पहली मेरिट लिस्ट 7 नवंबर को जारी करेगा। संस्थान ने इस बाबत एक संशोधित तिथि की सूचना साझा की है। इसके आधार पर अभ्यर्थी 7 से 10 नवंबर के बीच फीस जमा कर सकते हैं। स्पॉट राउंड एमडमिशन 5 से 14 नवंबर के बीच होंगी। दाखिला, फीस भुगतान आदि के लिए जूम मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी साझा की गई है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं।
डीयू ने बढ़ाई आवेदन की तिथि
दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों की अंतर महाविद्यालयी स्थानांतरण के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। डीयू रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा है। इस बारे में विस्तृत जानकारी डीयू की वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।