DU Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के 82 पदों पर भर्ती, 24 नवंबर तक करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय ने असिस्टैंट प्रोफेसर के 82 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है।
DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वीमेन, असिस्टैंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 तक या भर्ती विज्ञापन जारी होने के दो सप्ताह बाद तक अप्लाई कर सकते हैं। डीयू की इस भर्ती अभियान में कुल 82 रिक्तियों को योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
डीयू भर्ती की प्रमुख तिथियां:
भर्ती विज्ञापन जारी होने की तिथि- 11-11-2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 24-11-2023
रिक्तियों का ब्योरा- डीयू की इस भर्ती में असिस्टैंट प्रोफेसर के कुल 82 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
डीयू भर्ती 2023 आवेदन शुल्क :
असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक सामान्य, ओबीसी व इडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
डीयू भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।
डीयू की इस भर्ती में आवेदन करने में कोई दिक्कत हो तो कॉलेज की ई-मेल आईडी recruitment@spm.du.ac.in अपनी समस्या लिख सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि डीयू भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें, इसके बाद ही अप्लाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।