DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफेसर के 51 पदों पर भर्ती, colrec.uod.ac.in पर करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक बने की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अदिति महाविद्यालय में 51 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी colrec.uod.ac.in पर जा
DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज अदिति महाविद्यालय ने असिस्टैंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के भीतर अप्लाई कर सकते हैं। डीयू भर्ती से जुड़ा विज्ञापन 16 दिसंबर को रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। यानी जवनरी के पहले सप्ताह तक आवेदन लिए जाएंगे। डीयू असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आगे पीडीएफ फाइल के रूप में भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
डीयू भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा : डीयू अदिति महाविद्यालय के इस भर्ती अभियान में कुल 51 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
Direct link to apply
दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती में ऐसे करें आवेदन :
डीयू असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं-
- डीयू कॉलेज भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन सब्मिट करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं।
डीयू असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी किसी समस्या के लिए कॉलेज की ई-मेल आईडी recruitment@aditi.du.ac.in पर समस्या लिख सकते हैं।
DU Recruitment 2023 Notification
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।