Hindi Newsकरियर न्यूज़DU NCWEB Admission 2022: NCweb first cutoff released admission from today

DU NCWEB Admission 2022:एनसीवेब की पहली कटऑफ जारी, दाखिला आज से

दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी गई है। बुधवार से ऑनलाइन दाखिला शुरू होगा। बीते साल की अपेक्षा इस साल बीए प्रोग्राम और बीकॉम की

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीWed, 26 Oct 2022 06:55 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी गई है। बुधवार से ऑनलाइन दाखिला शुरू होगा। बीते साल की अपेक्षा इस साल बीए प्रोग्राम और बीकॉम की कटऑफ पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बीए प्रोग्राम व बीकॉम में जीजस एंड मेरी और मिरांडा हाउस कॉलेज ने सामान्य वर्ग में बीए प्रोग्राम इकोनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस कंबीनेशन एक समान 94 फीसद कटऑफ रखी है। जबकि बीकॉम में 95 फीसद कटऑफ रखी है। एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्ट ने बताया कि इस बोर्ड के तहत दो कोर्स संचालित होते हैं। बीए प्रोग्राम के तहत कई कंबीनेशन हैं, जबकि दूसरा कोर्स बीकॉम का है। इस बोर्ड में दाखिला के लिए लगभग 27 हजार छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जबकि हमारे पास 15210 सीटें हैं। डीयू के 26 कॉलेजों में इनकी कक्षाएं संचालित होती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनसीवेब की वेबसाइट https://ncwebadmission.uod.ac.in/ देख सकते हैं।

बीए प्रोग्राम कटऑफ

जीजस एंड मेरी

सामान्य-94

ओबीसी-91

एससी--85

एसटी--84

पीडब्ल्यूडी--84

ईडब्ल्यूएस--90

-------------------

मिरांडा हाउस

सामान्य-94

ओबीसी-90

एससी--87

एसटी--84

पीडब्ल्यूडी--84

ईडब्ल्यूएस--90

---------------------------------

बीकॉम कोर्स कटऑफ

जीजस एंड मेरी

सामान्य-95

ओबीसी-92

एससी--86

एसटी--85

ईडब्ल्यूएस--91

पीडब्ल्यूडी--85

-----

मिरांडा हाउस

सामान्य-95

ओबीसी-91

एससी--88

एसटी--85

ईडब्ल्यूएस--91

पीडब्ल्यूडी--85

------------------------------

28 तक कर सकते हैं आवेदन

पहली कटऑफ : 26 से 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक कॉलेजआवेदन को संतुति देंगे।

30 अक्टूबर शाम 5 बजे से पहले फीस का भुगतान अवश्य कर दें।

दूसरी कटऑफ : 1 नवंबर को होगी दूसरी कटऑफ की घोषणा।

- अभ्यर्थी 2 से 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन को कॉलेज 5 नवंबर शाम 5 बजे तक संतुति देंगे।

6 नवंबर शाम 5 बजे से पहले फीस का भुगतान अवश्य कर दें।

तीसरी कटऑफ : 9 नवंबर को जारी होगी तीसरी कटऑफ

10 से 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन को कॉलेज 12 नवंबर शाम 5 बजे तक संतुति देंगे।

अभ्यर्थी 13 नवंबर शाम 5 बजे से पहले फीस का भुगतान अवश्य कर दें।

-----------

तीन कटऑफ के बाद निकलेगी स्पेशल कटऑफ

तीन कटऑफ के बाद अगर सीटें बचती हैं तो विशेष कटऑफ जारी की जाएगी। यह 15 नवंबर को निकाली जाएगी और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 19 नवंबर होगी।

इसके बाद चौथी कटऑफ 22 नवंबर और पांचवीं कटऑफ 29 नवंबर को निकाली जाएगी। उसके बाद आरक्षित वर्ग के लिए स्पेशल ड्राइव 10 दिसंबर को चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें