Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Exam 2023 change in delhi university exam dates

दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर होने वाले तीन पदों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। इस बाबत डीयू ने अपनी वेबसाइट पर सूचना साझा की है। पुस्तकालय सहायक, वरिष्ठ सहायक के लिए प्रवेश पर

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 10 March 2023 10:45 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर होने वाले तीन पदों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। इस बाबत डीयू ने अपनी वेबसाइट पर सूचना साझा की है। पुस्तकालय सहायक, वरिष्ठ सहायक के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को और सहायक के पदों के लिए प्रवेश परीक्षा 17 मार्च को आयोजित होनी थी लेकिन अब यह प्रवेश परीक्षाएं क्रमश: 20 और 21 मार्च को आयोजित होंगी।

इसी बीच स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्याल ने नोटिस जारी कर कहा है कि कुछ वॉट्सएप ग्रुप्स के जरिए पहले सेमेस्टर की परीक्षा रद्द होने को लेकर भ्रामक खबऐं फैलाई जा रही हैं। ऐसी खबरें पूरी तरह से असत्य हैं।

डीयूएसओएल ने कहा है कि पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी। छात्रों के एडमिट कार्ड में जो डेट दी गई हैं उन्हीं के अनुसार परीक्षाएं होंगी। डीयूएसओएल का कोई वॉट्सएप ग्रुप नहीं है। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि अनअथोराइज्ड ग्रुप के जरिए फैलाई जा रही खबरों पर ध्यान न दें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें