DU cutoff 2020 : CBSE 12वीं में 95 फीसदी अंक पाने वाले हुए दोगुने, डीयू कटऑफ में आएगा उछाल
डीयू में भले ही इस बार अभी तक आवेदन विगत वर्ष की अपेक्षा कम हुए हों, लेकिन सीबीएसई 12वीं के परिणाम में 90 और 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है।...
डीयू में भले ही इस बार अभी तक आवेदन विगत वर्ष की अपेक्षा कम हुए हों, लेकिन सीबीएसई 12वीं के परिणाम में 90 और 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। सीबीएसई 12वीं में 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या डीयू में स्नातक की कुल सीटों से दोगुनी से अधिक है। यही नहीं, 95 फीसदी से अधिक अंक जिन छात्रों ने अर्जित किए हैं, उनकी संख्या भी डीयू में स्नातक की आधी सीटों से अधिक है। विगत सत्र से तुलना करें तो इस बार 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वालों की संख्या 55 हजार अधिक है, जबकि 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वालों का आंकड़ा विगत वर्ष से दोगुने से भी अधिक है।
सीटों से दोगुने 90 फीसदी पाने वाले
डीयू में इस सत्र में सीट बढ़ने के बाद भी स्नातक में लगभग 70 हजार सीटे हैं, जबकि सीबीएसई में 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1,57,934 है और 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 38,686 है।
100 फीसदी के आसपास रह सकती है कटऑफ
90 और 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वालों की संख्या को देखते हुए बहुत संभावना है कि इस बार कुछ कॉलेज अपनी कटऑफ 100 फीसदी या उसके समीप रख सकते हैं। यानि इस बार भी डीयू में ऊंची कटआफ से राहत के आसार कम हैं। ज्ञात हो कि डीयू में आवेदन करने वाले लगभग 80 फीसदी छात्र सीबीएसई बोर्ड के होते हैं।
पांच वर्ष में चार गुना हो गए 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले
सत्र 2015-16--9351
सत्र 2016-17-10,091
सत्र 2017-18-12737
सत्र 2018-19-17,693
सत्र 2019-20- 38,686
तीन साल में दोगुने हुए 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्र
सत्र 2017-18-72,599
सत्र 2018-19- 94299
सत्र 2019-20- 1,57,934
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में 90 और 95 फीसदी अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है तो इसका असर डीयू के कॉलेजों की कटऑफ पर भी पड़ेगा। कटऑफ बढ़ सकती है।
प्रो.शोभा बगई, डीन एडमिशन
सीबीएसई ने जिस तरह से 12वीं में अंक दिए हैं, उससे 90 और 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वालों की संख्या का असर निश्चित रूप से कॉलेज की कटऑफ पर पड़ेगा।
डॉ. अंजू, प्रिंसिपल, हिंदू कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।